सोमवार, 30 नवंबर 2015

Badi Soch ka Bada Jadoo (The Magic of Thinking Big) - Dr. David J. Schwart – Bestseller Book ka Review Hindi may


Badi Soch ka Bada Jadoo jadu (The Magic of Thinking Big) - Dr. David J. Schwart – Bestseller Book   Review in  Hindi



पुस्तक समीक्षा (Book Review) - बड़ी सोच का बड़ा जादू ( Badi Soch ka Bada Jadoo )

लेखक (Author) - डॉ. डेविड जे. श्वार्ट्ज ( Dr. David J. Schwartz )

प्रकाशक (Publisher) - मंजुल पब्लिशिंग हाउस  (Manjul Publishing House)







बड़ी सोच का बड़ा जादू ( Badi Soch ka Bada Jadu ) Dr. David J. Schwartz कि  Bestseller पुस्तक दी मैजिक ऑफ़ थिंकिंग बिग ( The Magic of Thinking Big ) का हिन्दी अनुवाद (Hindi translation) है, जो आपको successful होने के लिए ज्यादा intellectual ( बौद्धिक ) व ज्यादा talented ( बुद्धिमान ) होने के बजाय आपको अपनी सोचने  व व्यवहार करने कि habits को बदल कर successful होने के बारे मे है.


श्वार्ट्ज लिखते है अगर आपको ऐसा कुछ चाहिए जो आपको कभी नहीं मिला हो तो आपको ऐसा कुछ करना पडेगा जो आपनें नहीं किया.आप चट्टान तो हिला पाये या नहीं पर आप अपने आप मे व अपनी क्षमताओ (Capacity)  मे विश्वास (Believe)  करके आप नि:सन्देश चट्टान पर चढ़  कर उस पर विजय तो पा सकते है. अगर आप अपने आप मे विश्वास नहीं रखते तो आप सफल नहीं हो सकते है.
पुस्तको कि सारणी 


विडियो देख (Watch Youtube Video)-


हम कुछ नया करते समय जितना हारने से नहीं डरते है उससे कहीं ज्यादा इस बात से डरते है कि लोग क्या कहेगे. जब आप कुछ नया करते है तो घबराये  नहीं अपने आप मे विश्वास (Believe)  रखे. ये डर क्षणीक है जब हम शुरु करते है. एक बार शुरु करने के बाद ये डर अपने आप दूर हो जायेगा.

ज़रूर देखे:
यह book नई पीढ़ी ( New Generation ) के लिए उपयुक्त है. इस बुक मे छोटी कहानिया आपको सकारात्मकता के साथ किसी स्थिति को कैसे समभाले सीखायेगी. ये self help book बार बार पडने, बताये गये उपायो को life  मे apply कर अपने अन्दर सुधार  करने के लिए है. आप बदलने (Change) कि आवश्यकता महसुस करते है और आप को कोई राश्ता नहीं दिख रहा तो इस motivational और  inspirational book को पडे.


इस Book को Amazon पर देखें –
ज़रूर पढ़े


Review (समीक्षा) पसंद आया हो तो Share करे और  इस Book Review से सम्बन्धित अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत कराये।  
ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें YouTubeFacebookInstagramTwitter और Telegram पर Join कर सकतें है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें