दोस्तों नमस्कार! A Brain Charger के इस Blog Article में, मैं Anand Choudhary आपके लिए एक ऐसी महान हस्ती के बारे में जानकारी लेकर आया हूं, जिन्होंने ऐसी चीजों को वास्तविकता में बदला है, जिनके बारे में लोगों ने कहा था कि वह नहीं हो सकती है। उस महान व्यक्तित्व का नाम है - Elon Musk
21 वीं सदी के सबसे बड़े कल्पनाशील उद्यमी, लिविंग लीजेंड, एलन मस्क का परिचय देना बहुत कठिन काम है। उनकी तुलना इतिहास के बड़े-बड़े Businessmen जैसे American Businessman: Henry Ford और John D. Rockefeller से की जाती है। इस Blog Article के इस Video के Contents George Ilian के द्वारा लिखी गई Book: “विश्व की कायापलट कर देने वाली स्वप्नदर्शी हस्तियां” / Top Visionaries Who Changed the World से लिए गए हैं।