सोमवार, 18 दिसंबर 2017

सपनों के जीवन का सफल निर्माण कैसे करे ? Dream Life

दोस्तों, क्या आप अपने वर्तमान जीवन से असंतुष्ट हैं? क्या आपका कोई सपना और उद्देश्य है? यदि आपका जवाब हां है तो मैं इस लेख में नीचे दिए गए वीडियो के द्वारा आपकी मदद करने की कोशिश करूंगा जिससे आप अपने सपनों के जीवन का सफल निर्माण कर पाए
जैसा कि आप जानते हैं कि यदि आप अपने जीवन में कुछ महत्वपूर्ण करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आप काम क्यों करना चाहते हैं यहाँ मैं आपको कुछ सामान्य कारणों के बारे में बताऊंगा जिनकी वजह से आप कोई काम करने के लिए तैयार होते हैं जैसे की :-

पैसे (Money) / अतिरिक्त आमदनी (Extra Income)
समय की आजादी (Time Freedom)
स्वास्थ्य (Health)
आर्थिक आजादी  व सुरक्षा (Financial Freedom & Security) 
व्यक्तिगत विकास (Personality Development)
अपना व्यापार (Own Business)
दूसरों की मदद करना (Helping Others)
नये दोस्त बनाना (Making New Friends)
यात्रायें करना (Travelling )
जायदाद छोड़ना (Leave a Legacy)
अच्छी शिक्षा (Good Education)-Self / Children
मान-सम्मान (Recognition)
सपनों का घर ( Dream House)
सपनों की गाड़ी ( Dream Car)
जल्दी सेवानिवृत्ति (Early Retirement) 

उपरोक्त कारणों की व्याख्या के लिए वीडियो दिया गया है-

इस वीडियो से आप जान चुके होंगे कि कारण या ड्रीम आपका कितना महत्वपूर्ण है किसी भी कार्य को करने के लिए बिना क्यों और सही कारण के आप कोई भी कार्य समय पर सफलतापूर्वक नहीं कर सकते हैं

ज़रूर 
देखें:
अब नीचे के दिए गए वीडियो में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आर्थिक आजादी व आर्थिक सुरक्षा पा सकते हैं और अपने सपनों के जीवन का निर्माण कर सकते हैं आर्थिक आजादी का उद्देश्य है कि आप पैसो के लिए मोहताज नहीं हो, अपनी इच्छाओं को पूरा कर सके और कभी भी आपके या आपके व्यवसाय के कुछ होने पर आपके व आपके परिवार में पैसे से सम्बंदित कोई भी समस्या ना आए साथ ही आप रिटायरमेंट के पहलें ऐसी इनकम सेट कर पाए जो लगातार वृद्धि करती रहें ये सब बातें मैं इस नीचे दिए गए वीडियो में बताऊंगा, इसे आप ध्यान से देखें
नीचे दिया गया Google फॉर्म भरें और अपनी इन्फोर्मेशन मुझे भेजें, जिससे कि मैं आपको व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर बहुत ही बेहतरीन जानकारी आपको दे सकूं साथ ही आपको मैं ई-मेल द्वारा भी बहुत सारी इनफार्मेशन भेजूंगा जिनको आप पढ़ कर और जानकर आप आगे बढ़ सकते और अपने सपनों के जीवन का निर्माण कर सकते हैं 

क्या आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए Social Media, Prosumer Power &        
e-Compounding को जानना व इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये Form भरे-  
Created By: 
Anand Choudhary: 
Subscribe on YouTube : A Brain Charger 
Like the Facebook Page : @abraincharger
Follow on Instagram : abraincharger
Follow on TikTok : abraincharger
Follow on Twitter: abraincharger


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें